रायपुर। प्रदेश में क्रोरोना की बढ़ती संख्याओं के बीच छत्तीसगढ़ में राहत भरी खबर निकलकर सामने आई है. प्रदेश के दो जिले के 3 मरीज को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 155 हो गई है.
जिन तीन मरीजों को छुट्टी मिली है उसमें जांजगीर जिले के 2 और कोरिया जिले का 1 मरीज शामिल है. जिनका अंबिकापुर और बिलासपुर कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा था. जिन्हें पूरी तरह स्वास्थ्य होने का बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.
राज्य में एक्टिव मरीज
कांकेर-5, बिलासपुर-20, रायगढ़-10, राजनांदगांव-21, बालोद-16, कोरिया- 5, कवर्धा-7, जांजगीर-10, बलौदाबाजार-15, गरियाबंद राजिम – 5, सरगुजा- 7, सूरजपुर-1, कोरबा-13, मुंगेली-12, रायपुर-1, बेमेतरा-2, बलरामपुर-1, जशपुर-1, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 3 शामिल है.
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 155 हो गई है. वही अभी तक 67 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक प्रदेश में कुल 222 मरीज सामने आ चुके हैं







