दोस्त ने ही पीठ में घोंप दिया खंजर…: सीढ़ियों से घसीटते हुए लाया था मासूम की लाश, आरोपी के खुलासे से पुलिस भी चौंकी
कानपुर की सचेंडी में सात साल के बच्चे की हत्या करने वाले से पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरी घटना बताई। जांच में सामने आया कि गुरुवार को दूध देकर लौट रहे मासूम को आरोपी गणेश सिंह ने रास्ते में ही रोक लिया था। इसके बाद उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ एक किमी दूर किसान नगर स्थित शराब ठेके पर ले गया। वहां शराब पी। लौटते वक्त उसने बच्चे को बिस्कुट खरीदा। साथ लेकर हनुमान मंदिर के पास पहुंचा। बीच काफी अंधेरा हो चुका था। वह बच्चे को लेकर मंदिर के बाहरी हिस्से में बनी सीढ़ियों के सहारे छत पर लेकर पहुंचा। यहां उसने बच्चे के कपड़े उतारे तो उसने विरोध किया। शोर मचाने पर उसका हाथों से मुंह दबाकर शांत कराने का प्रयास किया। असफल होने पर उसने मासूम की शर्ट से ही उसका गला कस दिया। तबतक कसता रहा जब तक बच्चे की जान नहीं चली गई। पुलिस ने जब मंदिर की छत पर जाकर पड़ताल की तो घटना स्थल से बच्चे की चप्पलें, बिखरे हुए कंचे व हत्यारोपी गणेश की टॉर्च बरामद हुई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।
सीढ़ियों से घसीटते हुए लाया था मासूम की लाश
सूत्रों के अनुसार, गणेश सिंह के पैर में रॉड पड़ी होने के कारण वह कोई भी भारी वस्तु नहीं उठा सकता था। मासूम की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए वह लाश को सिर से पकड़ कर सीढ़ियों के रास्ते घसीटते हुए नीचे आया। ज्यादा दूर न ले जाने के कारण मंदिर के पिछवाड़े में लाश को फेंककर खुद मंदिर के पास आकर लेट गया।
दोस्त ने ही पीठ में घोंप दिया खंजर…
ग्रामीणों के अनुसार, हत्यारोपी गणेश सिंह और मासूम के घर करीब 100 मीटर की दूरी पर हैं। गणेश सिंह मृतक के पिता का बचपन का दोस्त है। इस नाते से मासूम उसे चाचा कहता था। गुरुवार को जब पिता को मालूम चला कि गणेश ने ही उनके बेटे की हत्या कर दी तो वह फफक पड़े और बोले..पता होता कि दोस्त ही मेरी पीठ में खंजर घोंपेगा तो कभी उससे दोस्ती नहीं करता…’। ग्रामीणों के अनुसार हत्यारोपी वर्तमान प्रधान का रिश्तेदार है और उसका पूरा परिवार दबंग है।
हत्यारोपी के भाइयों ने पुलिस के सामने की मारपीट
मासूम की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने ही आरोपी के दोनों भाई भी मौके पर पहुंच कर गणेश को बेगुनाह बताने लगे। इस पर परिजनों ने विरोध किया दोनों भाइयों ने पुलिस के सामने ही मृतक के दुखी माता-पिता से मारपीट कर दी। इस पर पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया।
आरोपी ने वारदात कबूल कर ली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुकर्म या प्रयास की पुष्टि होने पर पॉक्सो की धारा बढ़ाई जाएगी। आरोपी को हिरासत में लिया गया है।