वर्चुअल बैठकों का दौर खत्म, अब आमने-सामने होगी कैबिनेट की बैठकें
मध्य प्रदेश में कैबिनेट की बैठकें अब एक्चुअल होंगी, वर्चुअल नहीं। कोरोना की वजह से पिछले साल वर्चुअल बैठकों का दौर शुरू हुआ था। अब बुधवार को पहली बार एक्चुअल बैठक शुरू हुई है। मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगने की संभावना है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट बैठक हुई। मुख्यमंत्री ने बैठक से पहले कहा कि कोरोना के कारण बैठक वर्चुअल होती थी। अब यह व्यवस्था समाप्त की जाती है। आगे से कैबिनेट की सभी बैठक एक्चुअल होगी। जानकारी के अनुसार बैठक में अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण के नए नियमों को लेकर चर्चा होगी। भोपाल में पुलिस विभाग के 50 बिस्तर के नए अस्पताल के प्रस्ताव को स्वीकृति दी जा सकती है। इसके अलावा भोपाल और सीहोर में नए औद्योगिक केन्द्र की स्वीकृति के प्रस्ताव पर निर्णय लिया जा सकता है।