रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डीडीनगर इलाके में हाईवे किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की सड़ी गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई. शव 3 से 4 दिन पुरानी है जिसके कारण सड़ गल गई है. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. आसपास के लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद डीडी नगर थाने की पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. माना जा रहा है कि हत्या करने के बाद या तो लाश को वहां फेंक दिया गया है या फिर अत्यधिक शराब के सेवन से भी मौत की आशंका जताई जा रही है.
यही वजह है कि पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है. पुलिस इस मामले में आसपास के थानों से गुम इंसान का पता लगा रही है कि कोई मिसिंग तो नहीं है. मामले को लेकर पुरानी बस्ती सीएसपी मनोज ध्रुव का कहना है कि सुबह हाईवे किनारे शव मिलने की सूचना मिली थी. मृतक का शव गल चुका है इसलिए शिनाख्ती नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.गौरतलब है कि हाल के दिनों में लॉकडाउन के बाद से हत्या की कई वारदातें हो चुकी हैं. इनमें प्रमुख रूप से माना में 1 साल की मासूम बच्ची की गला दबाकर हत्या करने के बाद लाश को पानी की टंकी में फेंक का मामला सामने आया था. हालांकि आरोपी उसकी बड़ी मां ही थी जो पकड़ी गई थी. तेलीबांधा में एक 45 साल की महिला की हत्या उसकी बेटी से प्रेम करने वाले युवक ने कर दी थी. इसी तरह माना थाना इलाके में एक फर्नीचर दुकान में बढ़ई का काम करने वाले युवक की भी उसके ही साथी ने मामूली विवाद में हत्या कर दी थी. हालांकि इन मामलों में आरोपी पकड़े गए हैं लेकिन राजधानी रायपुर में हत्या जैसे जघन्य अपराधों में कमी नहीं आ रही है.






