राजनांदगांव : पर्वतारोही रोहित कुमार झा और ट्रेकर विवेक गणेश राहमतक ,भुवाल सिंह वर्मा, अभय मिश्रा, ने -16°C डिग्री सेल्सियस में जान पर खेलकर केदार काठां ट्रैक पर लहराया तिरंगा
12500 फीट ऊंची चोटी केदार काठां में इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन के साथ लहराया 280 फीट लम्बा तिरंगा
रोहित ने किया जिले का नाम फिर रोशन
@राजनांदगांव:- कहते हैं अगर हौसला बुलंद हो तो बड़े से भी बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है कुछ ऐसा ही कर दिखाया है राजनांदगांव जिले के राजनांदगांव विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम सोमनी के पर्वतारोही रोहित कुमार झा पिता श्री श्री नवीन झा माता रेणु देवी झा और राजनांदगांव निवासी विवेक गणेश रहमतकर ,भुवाल सिंह वर्मा, अभय मिश्रा प्रकाशचंद बारले जिन्होंने ट्रैकर्स के रूप में अपनी पहचान बनाई है।
केदारकांठा उत्तराखंड हिमालय रेंज के ट्रैक है। उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले से 200 किलोमीटर स्थित केदार काठां ट्रैक जिसकी ऊंचाई लगभग 12500 फीट (3800 मीटर) ऊंची चोटी पर ट्रैकिंग कर तिरंगा लहराकर फतह हासिल किया है। इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन के तत्वावधान में
6 दिवसीय नेशनल विंटर ट्रैक कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें 8 राज्य राजस्थान , मध्य प्रदेश , उत्तर प्रदेश हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र ,ओडिशा , छत्तीसगढ़ के 26 प्रतिभागी भाग लिये जिसमे छत्तीसगढ़ से नौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें राजनांदगांव जिले से रोहित झा ,विवेक गणेश राहमतक ,भुवाल सिंह वर्मा, अभय मिश्रा, शामिल हुए थे। 30 दिसंबर से 04 जनवरी तक 6 दिवसीय नेशनल विंटर ट्रैक का आयोजन इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन द्वारा उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आयोजन किया गया था। राष्ट्रीय स्तर पर कराए गए इस आयोजन में देशभर के 26 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इनमें से छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले पहले पर्वतारोही रोहित कुमार झा इन सभी का नेतृत्व कर रहे थे ।
चोटी पर पहुंचने के बाद भारत माता की जय, वन्दे मातरम् ,छत्तीसगढ़ महतारी की जय, छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के जयकारे लगाए और राजनांदगांव जिले सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया।
पिता बताते हैं कि चट्टान पर चढ़ने के लिए चट्टान जैसे ही मजबूत इरादे होने चाहिए। इरादे मजबूत थे, इसलिए हमने यह कार्य कर दिखाया।
हाथ और पैर पड़ गए थे शून्य लेकिन हार नहीं मानी
जब चढ़ाई शुरू की तो रोहित झा और उनकी टीम पीछे मुड़कर नहीं देखा। कई बार परिस्थितियां ऐसी भी बनी थी कि किसी भी समय हिम्मत टूट जाए लेकिन हमने हिम्मत नहीं हारी। और 23 युवक युवती ने दृढ़ इच्छाशक्ति, संकल्प और विश्वास के साथ लगातार चढ़ाई करते रहे और आखिरकार अपने लक्ष्य को हासिल किया।
*280 फीट तिरंगा लहराए कर विश्व मे इतिहास रच दिया *
छत्तीसगढ़ के 9 प्रतिभागी को राजनांदगांव से समाज सेवी ललित भंसाली , जिला महामंत्री भाजयुमो आकाश चोपड़ा और हार्स फ्लेग के मालिक उमेश काकिरवार ने 280 फीट का तिंरगा ले कर 28 दिसम्बर 2021 को राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से छत्तीसगढ़ टीम को रवना किया
खड़ी चढ़ाई ने दी थी चुनौती
टीम लीडर रोहित कुमार झा ने बताया कि लगभाग 12500 फीट ऊंची चोटी केदार काठां ट्रैक तक पहुंचने का सफर काफी बेहद मुश्किल और चुनौतीपूर्ण था। रात के 3 बजे से शुरू ट्रैकिंग काफी अंधेर में चलना और बर्फ के जूतों में फिसलन हो रही थी। लेकिन टीम को ऊंचाई पर पहुंचने के बाद तिरंगा लहराने हमारे टीम को किसी सपने से कम नहीं था। इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन के 26 ट्रैकर्स के साथ 280 फीट लम्बा तिरंगा 3 जनवरी को लहराना हमारे लिए एक गर्व और गौरव के क्षण रहें।
माता-पिता ने कहा गर्व है हमें अपने बेटे पर
पर्वतारोही रोहित कुमार झा के पिता श्री नवीन झा और मां श्रीमती रेणु देवी झा ने कहा कि बेटे ने राष्ट्रीय स्तर पर केदार कांठा ट्रैकिंग में हिस्सा लेकर उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले में स्थित हिमालय रेंज ट्रैक केदारकाठां ट्रैक की चोटी पर तिरंगा लहराकर छत्तीसगढ़ सहित राजनांदगांव जिले और अपने गांव, समाज और हमारा नाम रोशन किया है। हमें गर्व है कि हमारा बेटा रोहित है।
रोहित ने पहले भी किया था जिले का नाम रोशन
जिले का प्रथम पर्वतारोही, एशिया की सबसे ऊंची ट्रैकिंग चोटी स्टॉक कांगडी लेह- लद्दाख (20190) फ़ीट समिट कर तिंरगा फहराया।, शिमला की दुसरी हाईएस्ट चोटी हाटु टेंम्पल (3400) मीटर पर तिरंगा फहराया ।,माउन्ट फ्रेंडशिप पीक मनाली (17500) फीट पर तिरंगा फहराया ।,करकोटा ट्रैक उत्तराखंड (6500) फ़ीट पर तिरंगा फहराया।,हिडिम्बा ट्रैक उत्तराखंड (5500) फ़ीट पर तिरंगा फहराया।,करोल टिब्बा शिमला (7500) फ़ीट पर तिरंगा फहराया।,नैनीताल की सबसे ऊंची चोटी नैना पीक (8622) फीट पर तीन मर्तबा तिरंगा फहराया ।,राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार छपरा 2019-20 ।, प्राईड आँफ इंडिया दिल्ली 2020 ।,प्रभात गौरव सम्मानित 2020 ।,राज्यपाल सम्मानित 2017 ।,बेस्ट ट्रैकर आवर्ड सम्मानित 2019 ।,जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित 2019 ।,स्काउट गाईड द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 5 बार स्टेट को रिप्रेजेंट किया। ,एन .सी. सी बी और सी सर्टीफिकेट होल्डर।
सोशल वर्क
15 बार रक्तदान ।, वृक्षारोपण ।,स्वच्छता अभियान ।,गाँवो में जागरूकता अभियान ।,कोरोना मे पोस्टर के माध्यम से जगरूकता संदेश ।,सोशल मीडिया द्वारा विडियो के माध्यम से कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।,साक्षरता अभियान। ,महिला सशक्तिकरण हेतु ग्रामीण क्षेत्रो में किये जा रहे कार्य।, प्रदेश सरकार, यूनिसेफ एवं मिडीया कलेक्टिव फ़ॉर चाइल्ड राइट्स के संयुक्त तत्वाधान में लोगो को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने एवं टीकाकरण सहित कोरोना के नियमो का पालन करने के लिए “रोको अउ टोको” अभियान ।
इन लोगों ने दी बधाईयां व शुभकामनाएं
इस साहसिक कार्य के लिए इंडियन अध्यक्ष श्री इफरीम अहमद , डायरेक्टर मैडम रिहाना अहमद ,सी. ई. ओ गयस अहमद और पूरा टीम सभी टीम को इस उपलब्धि पर रोहित के साथ पूरी टीम को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।