छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित किया गया वैक्सीन लगाओ उपहार पाओ कायर्क्रम

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

महापौर हेमा देशमुख के हाथों  उपहार दे कर किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ

राजनांदगांव(शहर)- जिला युवा कांग्रेस द्वारा चलाये जारहे सात दिवसीय कोविड-१९ जागरूकता महाअभियान के तृतिय दिन वैक्सीन लगाओ उपहार पाओ कार्यक्रम महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल में आयोजित किया गया कायर्क्रम में दोपहर १२रू०० से ४रू०० तक वैक्सीनेशन कराने वाले १५ साल से १८ साल तक के बच्चों को कोविद टीकाकरण कार्ड दिखाने पर जिला युवा कांग्रेस द्वारा उपहार प्रदान किया गया
वैक्सीन लगाओ उपहार पाओ का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्यअतिथि महापौर श्रीमती हेमा देशमुख जी एवं विशिष्ट अतिथि राजनंदगांव जिला युवा कांग्रेस प्रभारी गुलजेब अहमद के हाथों एक बालिका को उपहार देकर किया गया


महापौर हेमा देशमुख जी ने बताया कि युवा कांग्रेस द्वारा चलाये जारहे इस कार्यक्रम से वैक्सीनेशन में तेजी आयेगी, बच्चों को जागरूक होकर वैक्सीन लगाने पर उनको सम्मान के रूप में उपहार दिया जा रहा है, कोरोना के तीसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीनेशन कराना अति आवश्यक है इस बात को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है युवा कांग्रेस द्वारा जनकल्याण एवं जनजागरूकता के लिए चलाया जा रहा यह अभियान एक सराहनीय प्रयास है
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हैं युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मानव देशमुख ने बताया कि छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी के निर्देशानुसार, राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख जी के सहयोग से चलाए जा रहे इस सात दिवसीय महाअभियान के यह कार्यक्रम का लक्ष्य वह बच्चों को प्रोत्साहित करना या आकर्षित करना था जो किन्ही कारणों से स्कूल नहीं आ रहे थे या वैक्सीनेशन नहीं करा रहे थे तो उन बच्चों को उपहार देकर वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया गया ताकि वैक्सीनेशन की गति में तेजी आपाये, वैक्सीन लगाओ उपहार पाओ कार्यक्रम के दौरान आंकड़ों सहित ७४ बच्चों ने वैक्सीन लगाकर उपहार ग्रहण किया है यह इस बात का है प्रमाण की बच्चों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
कार्यक्रम के मध्य युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं राजनंदगांव जिला प्रभारी गुलजेब अहमद ने जानकारी दी कि राजनांदगांव युवा कांग्रेस द्वारा चलाया जा रहा यह महाअभियान पूरे छत्तीसगढ़ के युवाओं को प्रेरित कर रहा है तीसरी लहर एवं आगामी खतरे से लड़ने के लिये और सतर्क रहने के लिये, जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सफल आयोजन की बधाई  एवं महापौर हेमा देशमुख जी को मार्गदर्शन और सहयोग के लिये आभार व्यक्त करता हूँ
कार्यक्रम के दौरान अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद सतीश मसीह जी, पार्षद पूर्णिमा नागदेवे जी एल्डरमैन राजा गुप्ता जी के साथ राजनांदगांव जिला युवा कांग्रेस से जिला संयोजक प्रतीक अग्रवाल, संयुक्त महासचिव सौम्य शर्मा, ब्लॉक महामंत्री सदाब अली, युवा कांग्रेस जिला महासचिव आफताब अहमद, संयुक्त महासचिव नितेश अग्रवाल, संयुक्त महासचिव शानू मेडी, जिला सचिव दिव्यांश चौरड़िया,  सचिव पीयूष सिंह, संयुक्त महासचिव आशीष रामटेके, सचिव किशन सिन्हा, अभिमन्यु मिश्रा, निखिल सागर ,भास्कर दुबे , सरफराज खान , जनपद सभापति टिंकू साहू, अपूर्व त्रिपाठी ,नमन सोनी, विनय चौरड़िया ,अंकित शर्मा, आशीष आदि युवा कांग्रेस कायकर्ता कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते उपस्थित थे

RO.No.- 12697 54

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker