राजनांदगांव : विदाई समारोह संपन्न

राजनांदगांव । विगत् दिनों राजनांदगांव के सहायक मत्स्य अधिकारी श्री दिलीप श्रीवास्तव जी को विभाग की ओर से उनके सेवानिवृति पर भावभिनी विदाई दी गई इस अवसर पर सहायक संचालक श्रीमती गीताजंलि गजभिये द्वारा उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डलाते हुए श्री श्रीवास्तव जी द्वारा मत्स्य बीज उत्पादन में राजनांदगांव जिले को आत्मनिर्भर बनाने में उनके अथक परिश्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की श्री श्रीवास्तव जी लेखन कार्य के भी धनी थे उन्होने मत्स्य पालन एवं अन्य सम समायिक एवं स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर बहुत ही उत्कृष्ठ लेखन कार्य किया । उन्हे इस कार्य हेतु कलेक्टर महोदय द्वारा प्रशस्ति प्रत्र भी प्रदान किया गया । विदाई की इस बेला राजनांदगांव मछली पालन परिवार उनके सुखद स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की एवं बधाई दी उक्त जानकारी श्री अरविंद कुमार रजक मत्सय निरीक्षक द्वारा दी गई ।