सिम्स ने पूरे किए तीन लाख आरटीपीसीआर कोरोना जांच
सिम्स के वायरोलॉजी लैब ने शुक्रवार को तीन लाख आरटीपीसीआर कोरोना जांच पूरा कर लेने की उपलब्धि प्राप्त किया है। इस अवसर पर लैब में केक काटकर जश्न मनाया गया। अब जल्द से जल्द चार लाख जांच पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
इस बड़ी उपलब्धि पर डीन डाक्टर केके सहारे ने वायरोलॉजी लैब में काम करने वाले सभी स्टाफ को बधाई दी और कहा कि जब कोरोना की पहली लहर आई थी उस समय जिले में आरटीपीसीआर कोरोना सेंपलिंग की जांच की सुविधा नहीं थी, यहां लिए जाने वाले आरटीपीसीआर सैम्पल को जांच के लिए रायपुर भेजना पड़ता था, जहां से रिपोर्ट आने में लंबा समय लगता था, जिससे कोरोना नियंत्रण प्रभावित हो रहा था, इसके बाद सिम्स में वायरोलॉजी लैब लगाया गया।
वही इसके बाद कोरोना से संक्रमित होने की आशंका के बीच लैब स्टाफ ने तमाम जोखिम उठाते हुए पहुचने वाले कोरोना सैम्पल की जांच करते हुए कोरोना के खिलाफ चल रहे जंग में बड़ी भूमिका निभाते आ रहे हैं। इसी के तहत टीम ने तीन लाख आरटीपीसीआर जांच पूरा कर बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। इस अवसर पर डीन डाक्टर सहारे ने केक काटकर जश्न बनाने के साथ ही अगला लक्ष्य चार लाख जांच का निर्धारित किया।
चार मशीन से हो रही जांच
वायरोलॉजी लैब में अभी चार मशीन उपलब्ध है, जरूरत के हिसाब से मशीन होने की वजह से जांच में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आ रही है। ऐसे में सेंपल की रिपोर्ट महज 24 से 48 घंटे की भीतर मिल जा रहा है।