छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : जिले में आज फिर मिले कोरोना संक्रमित मरीज
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
राजनांदगांव , 04 दिसम्बर। जिले में आज 1527 सैम्पल्स की जांच हुई । जिसमे दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले । आज मिलने वाले कोरोना संक्रमित मरीज में एक शहर के रायपुर नाका एवं दूसरा मरीज अम्बागढ़ चौकी में पाया गया है। जिले में वर्तमान में 11 सक्रिय मामले हैं जिनमें से दो होम आइसोलेशन में हैं एवं 07 अस्पताल में भर्ती है आज मिले कोरोना संक्रमित मरीज की भर्ती प्रकिया जारी है । जिले में अब तक 56752 लोग कोरोना के शिकार हो चुके हैं जिनमें से 57290 लोग स्वस्थ हो गए हैं और 527 लोगों की मृत्यु हो चुकी है ।
RO.No.- 12697 54