राजनांदगांव : कुत्ते से खिलाडी परेशान, इंटरनेशनल हाँकी स्टेडियम मे कुत्ते ने मचाया आतंक
राजनांदगांव शहर के एस्ट्रो ट्रर्फ इंटरनेशनल हाँकी स्टेडियम मे इन दिनो एक कुत्ते ने आतंक मचाया है और बीते तीन दिनो मे कुत्ते ने तीन से पांच खिलाडियो को काट खाया है । जिसके चलते हाँकी खिलाडी अभ्यास करने से कतरा रहे है । इन दिनो स्टेडियम मे नेहरु कप राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाडी अभ्यास करने मे जुटे हुए है ।
राजनांदगांव जिले के एस्ट्रो टर्फ अन्तराष्ट्रीय हाँकी स्टेडियम मे खिलाडी इन दिनो एक कुत्ते के आतंक से काफी परेशान है ।और कुत्ते के चलते अपने हाँकी के खेल अभ्यास से वंचित हो रहे बीते तीन दिनो मे यहां पर तीन से पांच खिलाडियो को कुत्ते ने काट खाया है दरअसल खिलाडी नेहरु कप राज्य स्तरीय हांकी प्रतियोगिता के लिए अभ्यास के लिए जुटे है वही इस स्टेडियम मे एक कुत्ते ने अपने बच्चो को जन्म दिया है । जैसे हि इस क्षेत्र मे खिलाडी बाल लेने पहुचते है वैसे हि खिलाडियो पर कुत्ता हमला कर काट खाता है ।कुत्ते के हमले से शिकार खिलाडी एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने अस्पताल पहुच रहे है । खिलाडियो ने बताया कि अचानक एक कुत्ता हमलावर हो गया और यहां पर खिलाडियो को निशाना बनाया हुआहै है। उसकी दहशत से खिलाडी प्रेक्टिस करने से कतरा रहे है।
स्टेडियम मे कुत्ते ने तीन से पांच खिलाडियो को अपना शिकार बनाया है और खिलाडियो को काट खाया है ।इन खिलाडियो ने अस्पताल पहुचकर एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाया है।