पुनिया बोले- मुख्य रूप से सत्ता , संगठन और विधायकों के बीच सामंजस्य बिठाने को लेकर चर्चा हुई
कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की मौजूदगी में करीब साढ़े 12 बजे बैठक शुरू हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करीब डेढ़ बजे पहुंचे।
रायपुर. राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की मौजूदगी में आज प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक के पश्चात प्रदेश प्रभारी पुनिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बैठक में मुख्य रूप से सत्ता , संगठन और विधायकों के बीच सामंजस्य बिठाने को लेकर चर्चा हुई। इस के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में लगातार हो रही अनबन को लेकर कहा कि उनकी समस्याओं पर भी चर्चा हुई है आखिर क्या उन्हें समस्याएं आ रहीं है।
पुनिया ने कांग्रेस विधायकों के बयानबाजी के सवाल पर कहा कि , जो अनुशासनहीनता के दायरे में होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। बाकी तो चर्चा होती रहती है एकाध बयान आते रहते हैं, लेकिन हर बयान के ऊपर नोटिस दिया जाएगा या संज्ञान लिया जाएगा तो ऐसा नहीं है। पीएल पुनिया ने