राजनांदगांव : प्रज्ञा गुप्ता ने सी.एम. भूपेश बघेल से साइंस कालेज में हॉस्टल व खेल मैदान निर्माण व नयी पी.जी. कक्षा प्रारंभ हेतु की मांग,मुख्यमंत्री ने दिया शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी दर्शन के आगमन पर प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव व शास. शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगांव जनभागीदारी समिती की अध्यक्ष प्रज्ञा पंकज गुप्ता ने सौजन्य भेंट की। मां बम्लेश्वरी दर्शन प्रांगण में स्थित रोपवें में माननीय मुख्यमंत्री बघेल जी को नवरात्री की शुभकामना दी तथा साइंस कॉलेज में मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर हो रहे विकास कार्यो हेतु आभार प्रकट किया। व महाविद्यालय की अन्य मांगो हेतु मांगपत्र सौंपा।
इस अवसर पर प्रज्ञा गुप्ता ने महाविद्यालय में अध्ययनरत दूरस्थ ग्रामीण अंचल के छात्र छात्राओ की सुविधा हेतु हॉस्टल निर्माण किये जाने हेतु चर्चा कर इससे इससे संबंधित हेतु मांगपत्र सौंपा। इसके साथ ही महाविद्यालय में पर्याप्त क्षेत्रफल का हवाला देते हुये खेल मैदान बनाये जाने हेतु विशेषकर फुटबाल मैदान जाने हेतु मांग पत्र दिया। जिससे संस्कारधानी में फुटबाल मैदान की कमी पुरी हो सकें। तथा नगर व जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी को आगे बढऩे व इनकी प्रतिभा को निखरने का अवसर मिल सकें। तथा संस्कारधानी में खेल सुविधा का विस्तार हो सकें। श्रीमती गुप्ता ने महाविद्यालय में पूर्व में दिये गये पी.जी. कक्षाओं की मांग को शीघ्र स्वीकृति दिये जाने हेतु आग्रह किया, जिसकी कार्यवाही उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय में लंबित है। साइंस कॉलेज में पी.जी. कक्षाओं के खुलने से जिले व ग्रामीण परिवेश के छात्र छात्राओ को स्नातकोत्तर शिक्षा से वंचित न होने व उच्च शिक्षा ग्रहण करने का अधिक अवसर / लाभ मिल सकें। क्योंकि स्नातकोत्तर कक्षांये कम सीटों के कारण वे उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते जिसके कारण से इसे शीघ्र प्रारंभ किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी ने हास्टल व खेल मैदान की मांग को अतिशीघ्र स्वीकृति का तथा पी.जी. कक्षाओ के मांग को शीघ्र प्रारंभ करवाने का आश्वासन दिया।
श्रीमती प्रज्ञा पंकज गुप्ता ने महाविद्यालय की उक्त मांगों को शीघ्र पूर्ण करने के आश्वासन पर माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री जी के साथ ऊपर माँ बम्लेश्वरी के दर्शन कर पूजा अर्चना किया।