सीएम भूपेश बघेल को भी रोका, नहीं उतरने दिया गया विमान
लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या का मामला आग की तरह फैल रहा है। सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं यह आग दूसरे प्रदेशों तक भी पहुंच गई है। इसके बाद सोमवार को लखीमपुर खीरी पहुंच रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा को भी उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों से मिलने से रोक दिया है। दोनों के विमानों को लखनऊ में उतरने ही नहीं दिया गया है।
गौरतलब है कि लखीमपुर में हुई हिंसा के बाद दोनों ने सोमवार को लखीमपुर खीरी पहुंचने की घोषणा की थी, जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार सतर्क हो गई है।
सरकार ने कहा कि कानून व्यवस्था को खतरा
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल व पंजाब के डिप्टी सीएम रंधावा को लखनऊ में उतरने की इजाजत नहीं दी गई है। इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि उनके लखीरमपुर जाने से कानून व्यवस्था को खतरा पैदा हो सकता है। प्रदेश सरकार ने लखनऊ एयरपोर्ट अथॉरिटी से कहा है कि दोनों के विमानों को उतरने की इजाजत न दी जाए।
कई नेता हैं हिरासत में
किसानों की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत में उबाल आ गया है। कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है। प्रियंका गांधी को सीतापुर के पास हिरासत में लिया गया है तो अखिलेश यादव घर के बाहर ही धरने पर बैठ गए हैं। चंद्रशेखर रावण, आप सांसद संजय सिंह, शिवपाल सिंह जैसे कई नेता हिरासत में हैं।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने स्वयं ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. गौरतलब है कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को पहले ही यूपी पुलिस हिरासत में ले चुकी है. उन्हें सीतापुर पुलिस लाइन के सेकेंड बटालियन के कैंप में रखा गया है. प्रियंका वहां हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों के मिलने जा रही थीं. यूपी सरकार द्वारा लखनऊ एयरपोर्ट को हिन्दी में भेजे गए एक आदेश में कहा गया है कि लखीमपुर खीरी मामले को देखते हुए कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम और पंजाब के डिप्टी सीएम की फ्लाइट को लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत न दी जाए.