राजनांदगांव : घुमका आगमन पर प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से जनपद सभापति ओम प्रकाश साहू ने की मुलाकात
० डुमरडीहकला में धान खरीदी केंद्र खोलने एवं पदुमतरा में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खोलने की रखी मांग
राजनांदगांव। गांधी जयंती के अवसर पर खाद्य मंत्री जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत घुमका पहुंचे, जहां राजनांदगांव जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू ने मुलाकात कर पदुमतरा में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खोलने की मांग रखी एवं डुमरडीहकला में धान खरीदी उपकेंद्र खोलने की मांग रखी। जनपद सभापति ओम प्रकाश साहू ने बताया कि पदुमतरा धान खरीदी केंद्र में 18 गांव के किसान आते हैं, जो बड़ा क्षेत्र हो जाता है। इस समस्या को देखते हुए ओम प्रकाश साहू ने क्षेत्रीय विधायक भुनेश्वर सिंह बघेल सहमति से डूमरडीहकला में धान खरीदी उपकेंद्र खोलने की प्रभारी मंत्री से मांग किया गया। ं ओमप्रकाश साहू ने कहा कि घुमका जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अंतर्गत 90 गांव के आसपास के किसान आते हैं, जिससे किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसे देखते हुए जनपद सभापति ओम प्रकाश साहू ने पदुमतरा में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खोलने की मांग की। जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के सामने रखी दोनों मांगो पर आसपास के सरपंच द्वारा पूर्ण सर्मथन दिया गया, जिस पर प्रभारीमंत्री अमरजीतभगत द्वारा पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया।