राजनांदगांव : पदुमतरा में सुगम सड़क का डोंगरगढ़ विधायक बघेल ने किया भूमिपूजन
राजनांदगांव। जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत पदुमतरा में तकरीबन 20 लाख की लागत से बनने वाली सुगम सड़क का भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल के मुख्यअतिथि में संपन्न हुआ। विधायक बघेल ने कहा कि क्षेत्र की विकास में कही कोई कमी नहीं होगी। क्षेत्रीय जनपद सदस्य सभापति ओमप्रकाश साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश-भुनेश्वर की सरकार लगातार विकास कर रही है। सुगम सड़क के माध्यम से पहुंच विहीन शासकीय भवन तक पहुंचने का कार्य सरकार तो कर रही है, उनके साथ लोक निर्माण विभाग के माध्यम से स्थानीय लोगों को ई-पंजीयन के माध्यम से ब्लॉक में रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य हो रहा, वह भी सराहनीय है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच ललिता साहू, उपसरपंच कमलेश कुर्रे, राकेश साहू, सुखदेव कुर्रे, पंच धनेश्वरी साहू, सुनीता बंजारे, मुरली साहू, मोहन साहू, सचिव ओमकार निर्मलकर, रोजगार सहायक प्रभा साहू, हरीश बघेल, विजय देवदास, शिसुपाल कुर्रे, सुंदरलाल कुर्रे, दाऊ लाल, घाशी कुर्रे, संतराम टंडन सहित ग्रामीणजनों की उपस्थित में संपन्न हुई।
—————