भारतीय जनता पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा मोमबत्ती जला कर दी गयी श्रद्धांजलि
कांकेतरा मे 22 अगस्त 2020 को 3 वार्षिय बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म एवं हत्या के फैसले पर राजनांदगांव जिला न्यायालय मे पस्को एक्ट के तहत फांसी की सजा सुनाई गयी जो छत्तीसगढ़ के इतिहास मे इस एक्ट के तहत प्रथम सजा है!!!!!
इस फैसले को उचित टहराते हुये आज भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा एवं सभी मण्डल पदाधिकारी,मोर्चा, प्रकोष्ठ एवं भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्त्ता स्टेशन पारा चौक मे बच्ची के दिव्य आत्मा को श्रद्धांजलि दी गयी एवं 2मिनट का मौन रखा गया!!!!
श्रद्धांजलि सभा मे भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष शिव वर्मा ने कहा कि स्वतंत्र भारत को एक सूत्र से पिरोकर सभी नागरिकों के अधिकार ,कर्त्तव्य और दायित्वों का निर्धारण भारत के महान ग्रंथ संविधान में अंकित है।संविधान सभी को अपने अधिकारों को सहेजने की स्वतंत्रता देता है।परंतु इसके विपरीत आचरण करने वालो को दंड का प्रावधान भी संविधान में है।इसी प्रावधान के तहत माननीय न्यायालय द्वारा दोषी व्यक्ति को सजा मिली है।
शहर अध्यक्ष ललित नायडू द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखाव कर उपस्थित जनो को उनके परिवार के प्रति सांत्वना की बात कही गई ,
इस कार्यक्रम में भाजयूमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेंद्र हंसा जी ,
शहर व्यापारी प्रकोष्ठ के सोशल मीडिया प्रभारी अंकित गढ़वाल,पिछड़ा वर्ग के शहर उपाध्यक्ष कुणाल चचाने,नितिन वर्मा,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ से मानस खंडेलवाल,व्यापारी प्रकोष्ठ से वेंकटेश राव ,धीरज हंसा,नागेंद्र साहू,रवि रनसूरे
विजय साहू,मोहित स्वामी
अतुल खंडेलवाल,आलोक सोलंकी,महेंद्र सोलंकी,गोलू राजपूत,प्रतीक यादव,भीमेंद्र सिन्हा,दीपक सिन्हा,जयेश समुंद्रे,रूपेश बक्सरे,ऋषि उत्कल,युवराज सिंह,गुलशन सिन्हा,अमन सिंह,हिमांशु रगड़े,अतुल खंडेलवाल ,भूपेंद्र सिंह राजपूत,नीरज पाल,शुभम यादव,अनिकेत यादव,लोकेश यादव
विवेक बकसेरिया,नागेंद्र साहू ,उमेश राजपूत,अजय सोनवानी एवम समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे