राजनांदगांव : जंगल में जुआ में जुआ खेलते 11 आरोपियों को किया पुलिस ने गिरफ्तार
फड़ एवं पास से कुल 11500 रूपये एवं 07 नग मोटर सायकल जप्ती
अंबागढ़ चौकी पुलिस की कार्यवाही .
राजनांदगांव. जिले में जुआरियों एवं सटोरियों के विरूद्ध चलाये जा रहे धर पकड़ कार्यवाही के तारतम्य में डी 0 श्रवण पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव , पुपलेश कुमार अति 0 पुलिस अधीक्षक मानपुर , अर्जुन कुर्रे पुलिस अनु ० विभागीय अधिकारी अंबागढ़ चौकी के निर्देशन में दिनांक 09 सितम्बर को मुखबीर पर थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर मुखबीर के बताये स्थान डोडरा जंगल कोलिहाटोला भड़सेना खार में रेड कार्यवाही किया. घेराबंदी कर जुआ खेल रहे जुआरियान क्रमश : – 1.गुलाब परचारी पिता कोसू राम परचारी उम्र -35 साल साकिन झिटिया 2 . रविकुमार चंद्रवंशी पिता अंजोरी राम उम्र -25 साल साकिन मरारटोला 3. डामेश्वर देवांगन पिता कोमल देवांगन उम्र -35 साल साकिन – कान्हे 4. पवन मुलेटी पिता ईलाराम मुलेटी उम्र -27 साल साकिन – झिटिया 5. जितेन्द्र कौशिक पिता कल्याण सिंह उम्र -34 साल साकिन – मोंगरा 6. धर्मेन्द्र कुमार पिता महादेव उम्र -27 साल साकिन – विचारपुर 7. ढालसिंह पिता गौतरिहा राम उम्र -34 साल साकिन – भडसेना 8.राजेश सिन्हा पिता स्व.गोकुल प्रसाद सिन्हा उम्र -30 साल साकिन – वार्ड 07 अम्बागढ़ चौकी 9. राम कुमार साहू पिता लखन साहू उम्र -35 साल साकिन – रेगाकठेरा 10.जोहन लाल यादव पिता स्व.चैतराम यादव उम्र 30 साल साकिन – मालडोंगरी 11. मोहित सिन्हा पिता स्व.मोती राम सिन्हा उम्र 42 साल साकिन – बस स्टैण्ड अं 0 चौकी के पास एवं फड़ से कुल जुमला नगदी रकम -11550 / -रूपये , 07 नग मोटर सायकल किमती -4,35,000 / -रूपये का कुल योग 4,46,550 / – रूपये का 52 पत्ती ताश को जप्त किया गया । आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी , प्र 0 आर 0 920 राज वर्मा , प्र 0 आर 0 1701 उमेश यादव , आर 0 1352 मुकेश ठाकुर , 1678 सुनील सिंह , 1421 डी 0 आर 0 धुर्वे , 1609 स्माईल खान एवं स 0 आर 0 86 नरेश सलामें की सराहनीय भूमिका रहा ।