राजनंदगांव : डीजे साउंड सिस्टम बजाने की अनुमति को लेकर साउंड यूनियन ने निकाली रैली
राजनंदगांव . बीते लगभग 2 वर्षों से व्यवसाय बंद होने से परेशान डीजे व साउंड सिस्टम वालों ने इस गणेश पर्व में व्यवसाय को छूट मिलने की उम्मीद जताई थी, लेकिन गणेश पर्व के दौरान भी डीजे साउंड सिस्टम बंद रखने के फरमान के बाद साउंड सिस्टम यूनियन के द्वारा राजनांदगांव शहर में रैली निकाली गई और अपनी व्यथा को गाने के माध्यम से बयान कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
राजनंदगांव. शहर में आज साउंड सिस्टम यूनियन के द्वारा चौक-चौराहे पर प्रदर्शन किया गया और शहर के विभिन्न मार्गों में रैली निकाली गई। इस दौरान वाहन में डीजे बॉक्स बांधकर अपनी परेशानी को यूनियन ने गाने के माध्यम से प्रदर्शित किया। बडी़ संख्या में यूनियन से जुड़े डीजे व साउंड सिस्टम संचालकों और कर्मचारियों ने रैली निकाली। छत्तीसगढ़ साउंड सिस्टम यूनियन के सदस्य और राजनांदगांव जिला यूनियन के अध्यक्ष मनीष तिवारी ने कहा कि पिछले लगभग 2 वर्षों से उनके पास कोई भी काम नहीं है और ना ही उन्हें काम करने की अनुमति दी जा रही है। इस वर्ष उम्मीद थी कि गणेश पर्व के दौरान डीजे व सिस्टम बजाने की अनुमति दी जाएगी लेकिन शासन- प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। गणेश पर्व के दौरान ही साल भर का व्यवसाय होता है लेकिन शासन-प्रशासन की बंदिश के चलते इस वर्ष भी सबको खाली हाथ रहना पड़ेगा।
कोरोना संक्रमण काल के बीच डीजे साउंड सिस्टम चलाने को प्रतिबंधित किया गया है। गणेश पर्व से पूर्व डीजे साउंड सिस्टम यूनियन के द्वारा ज्ञापन सौंपकर गणेश पर्व में साउंड सिस्टम चलाने की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन नियमों के अनुसार उन्हें अनुमति नहीं मिल पाई। इसे देखते हुए साउंड सिस्टम से जुड़े लोग आज शहर के स्टेट स्कूल मैदान में एकत्रित हुए और डीजे बजाते हुए ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें कलेक्ट्रेट के गेट पर रोक दिया। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल के 5 सदस्यों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर गणेश पर्व के दौरान डीजे व साउंड सिस्टम बजाने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है।