शिक्षक फेडरेशन का फैसला शिक्षक दिवस का बहिष्कार कर मुख्यमंत्री निवास का करेंगे घेराव
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की जिला स्तरीय बैठक कलेक्टोरेट के सामने हुई। प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बैठक में बताया कि फेडरेशन की मुख्य मांग वेतन विसंगति दूर कराने के संबंध में प्रदेश के 1 लाख 9 हजार सहायक शिक्षक 5 सितंबर को मुख्यमंत्री निवास घेराव के लिए अधिकार रैली में शामिल होंगे।
जिलाध्यक्ष शंकर साहू ने बताया कि पदयात्रा में राजनांदगांव जिले के सभी 9 विकास खण्ड के सहायक शिक्षक भारी संख्या में रायपुर जाने की तैयारी कर चुके हैं। यह वेतन विसंगति दूर करने की निर्णायक लड़ाई है। सरकार में आने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने बयान जारी कर स्वीकार किया था कि वर्ग 1- 2 को लाभ व वर्ग- 3 के साथ धोखा हुआ है और हमारी सरकार बनने पर सहायक शिक्षकों की मांग पूरी कर दिया जाएगा, लेकिन ढाई वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा कोई पहल नहीं की गई है।
12 मार्च 2021 के आंदोलन के
दिन प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम ने भी मीडिया में बयान जारी कर कहा था कि सहायक शिक्षकों के वेतन में विसंगति है और 15 दिन के अंदर सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर दिया जाएगा लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद भी किसी भी प्रकार से कोई शासन स्तर पर कोई पहल नही की गई है।