छत्तीसगढ: 4 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत, 4 घायल
दंतेवाड़ा 9 अगस्त 2021। बस्तर के दंतेवाड़ा से एक भीषण हादसे की खबर है। हादसे में दो महिला और बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गयी। हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। हादसा दंतेवाड़ा के कटेकल्याण थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। घटना उस वक्त हुई, जब ग्रामीणों से भरा ट्रैक्टर पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा। सभी मृतक टेटम गांव के रहने वाले थे। हादसे के बाद तत्काल आसपास के ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया। वहीं पुलिय की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी।
जानकारी के मुताबिक टेटम गांव से 10 से ज्यादा ग्रामीण एक ट्रैक्टर पर सवार होकर कटेकल्याण आ रहे थे, इसी दौरान टेटम-टेलम के बीच ग्रामीणों से भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढे में गिर गया। ग्रामीण के उपर गिरे ट्रैक्टर की वजह से पानी में दम घुटना से चार लोगोें की मौत हो गयी। घटना बाद ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया, वहीं पुलिस टीम को भी सूचना दी गयी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।