राजनांदगांव, 25 जुलाई। राज्य युवा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार को आज पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व पार्षद अशोक पंजवानी, शहर महिला कांग्रेस कमेटी की महामंत्री ममता पंजवानी ने उनके निवास में जाकर बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कांग्रेस नेता अशोक पंजवानी ने कहा कि श्री मुदलियार के पास अच्छे उत्साही कार्यकर्ताओं और युवाओं की बड़ी फौज है। इसके पूर्व उनके नेतृत्व में युवाओं की टीम ने कई राजनीतिक एवं आम जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर अपना परचम लहराया है। श्री मुदलियार के अध्यक्ष बनने का लाभ राजनांदगांव जिले सहित पूरे प्रदेश के युवाओं को मिलेगा और राज्य सरकार की युवा नीति का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन होगा।
इस अवसर पर श्री पंजवानी ने युवा नेता जितेंद्र मुदलियार को छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया है।






