गरियाबंद: जिले में एक बार फिर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां 204 नग हीरे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए हीरे की कीमत 22 लाख आंकी गई है। बताया जा रहा है कि तस्कर हीरा बेचने ग्राहक की तालाश में मैनपुर आ रहा था। इसी दौरान पुलिस की पकड़ में आ गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के एसपी पारूल माथुर को फोन पर हीरा तस्करी की सूचना मिली थी। जिसके बाद मैनपुर थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए भेजा गया था। पहले से मौजूद तस्कर पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान देवभोग निवासी नीलम दास कश्यप के रूप में हुई है।
तलाशी लेने पर मिला 204 नग हीरा
पुलिस ने जब आरोपी नीलम दास कश्यप की तलाशी ली, तो उसके पास से 204 नग हीरा बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 22 लाख रुपए आंकी गई है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसे गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. बहरहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।






