राजनांदगांव : युवक कांग्रेस कार्यकारिणी शहर के युवा नेता सज्जाद जिन्दरान एवं ओमप्रकाश साहु जिला सचिव नियुक्त
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास, छत्तीसगढ़ युथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी संतोष कोलकुंडा, सह प्रभारी एकता ठाकुर एवम प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कोको पाड़ी जी के निर्देशानुसार एवं दुर्ग जोन प्रभारी शुबोध हरितवाल राजनाँदगाँव जिला प्रभारी गुलजेब अहमद एवं सहप्रभारी दीक्षा पांडे,सहप्रभारी संजीव नेताम , सहप्रभारी रूपचंद् साहु जी के आदेशानुसार जिला ग्रामीण युवक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष निर्मल द्वारा जारी जिला ग्रामीण युवक कांग्रेस कार्यकारिणी मे शहर के युवा नेता सज्जाद जिन्दरान, एवं ओमप्रकाश साहु को जिला सचिव नियुक्त किया जिससे युवा जनो मे हर्ष का माहौल है अपनी नियुक्ति पर युंका जिला सचिव सज्जाद जिन्दरान एवं ओमप्रकाश साहु ने शहर अध्यक्ष कुलबिर सिंह छाबड़ा महापौर हेमा देशमुख जी एवं सभी वरिष्ठ कांग्रेस जनो सहित जिला अध्यक्ष मनीष निर्मल एवम युंका नेताओ का आभार व्यक्त किया बधाई देने वालो मे सर्वश्री शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नासिर जिन्दरान, महामंत्री हनी गरेवाल, सयुक्त महामंत्री भोजु भाई, सेवादल अध्यक्ष बबलु कसार, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, विशु अजमानी , शुभम कसार, आशीष सोनकर , प्रियांश भीमटे, दीपक साहु , दिनु साहु , जितेंद्र चंद्राकर , दीपक देवांगन वेताल यादव, योगेश साहु आदि कार्यकर्ताओ ने बधाई दी।