तीन दिवसीय सप्तरंग समारोह चक्रधर कत्थक कल्याण केन्द्र राजनांदगांव का आयोजन
राजनांदगांव। स्थानीय चक्रधर कत्थक कल्याण केन्द्र द्वारा सप्तरंग शास्त्रीय एवं लोक विधाओं पर केन्द्रित राष्ट्रीय नृत्य संगीत समारोह का आयोजन तीन दिवसीय 10 जुलाई से 12 जुलाई 2021 तक संध्या 6 बजे से लाईव आनलाईन कार्यक्रम का आयोजन सी, एफ, पी, जी, एस, स्कीम के अंतर्गत संस्कृति मंत्रालय (भारत सरकार नई दिल्ली) के सहयोग से वेदांग आर्ट स्टुडियो चक्रधर कत्थक कल्याण केन्द्र परिसर ग्राम सांकरा, सोमनी राजनांदगांव में किया जा रहा है।
संगीत, नृत्य, नाट्य समारोह के त्रिदिवसीय आयोजन छत्तीसगढ़ के अद्वितीय लोकरूप पंडवानी की पताका विश्वभर में फैलाकर छत्तीसगढ़ को गौरवांवित करने वाली पद्म विभूषण डॉ. श्रीमती तीजन बाई जी का पंडवानी गायन होगा। वहीं शास्त्रीय तबला वादन में महारत एवं छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र विश्वपटल में तबला वादन कर छत्तीसगढ़ को गौरनिवत करने वाले युवा तबला वादन श्री यशवंत वैष्णव द्वारा स्वतंत्र तबला वादन होगा व नाट्य विधा को लेकर पत्रकारिता, साहित्य, संगीत एवं रंगमंच के क्षेत्र में कार्य करने वाले श्री बसंत वीर उपाध्याय जी के उत्कृष्ट निर्देशन में नाटक ‘अपना अपना रावण’ का मंचन होगा। भरत नाट्यम, कुचिपुड़ी में दक्ष गुरु डा. श्रीमती राखी राय के समुह द्वारा भरत नाट्यम एवं कुचिपुड़ी नृत्य की प्रस्तुति होगी।
सुप्रसिद्ध नाचा की प्रस्तुति श्री आश कुमार एवं श्री नवल चन्द्रवंशी एवं साथियों द्वारा ‘राधा कृष्ण लोक कला छत्तीसगढ़ नाचा पार्टी’ दुर्रे बंजारी की प्रस्तुति होगी। रंगमंच एवं छत्तीसगढ़ फिल्मों में अभिनय एवं हास्य अभिनय के माध्यम से अभिनय करने वाले त्रिमूर्ति सर्वश्री हेमलाल कौशल, श्री प्रभुलाल सिन्हा एवं ईश्वर लाल मेश्राम द्वारा अपना हास्य अभिनय व प्रहसनों के माध्यम से प्रस्तुति देंगे। चक्रधर कत्थक कल्याण केन्द्र के संस्थापक डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा के शिष्य कु. निरंजना देवांगन, कु. समीक्षा अग्रवाल, कु. अंशिका अग्रवाल द्वारा कत्थक नृत्य की प्रस्तुति होगी। ज्ञात हो चक्रधर कत्थक कल्याण केन्द्र अपना स्थापना का इस वर्ष 35 (पैतीसवी) वर्षगांठ मनाने जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संस्था के श्री तुषार सिन्हा ने दी