निकलेगी बसों की बारात रैली
० बस ऑपरेटर संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
० मांगे पूरी नहीं होने पर लेंगे जल समाधि
राजनांदगांव। पेट्रोल व डीजल के लगातार बढ़ते दामों के बाद लंबे समय से यात्री बसों का किराया बढ़ाने की मांग कर रहे बस ऑपरेटरों ने आज एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कल 8 जुलाई को बसों की बारात रैली निकालने का आव्हान किया है। बस रैली प्रातः 11.30 बजे पुराना बस स्टैंड से निकलकर जीई रोड होते हुए कलेक्ट्रारेट पहुंचेगी, जहां कलेक्टर को सौंपा जाएगा।
छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला बस एवं मिनी बस ऑपरेटर संघ के संघ के अध्यक्ष रईश अहमद शकील ने बताया कि छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के बैनर तले जारी चरणबद्ध आंदोलन के तहत कल 8 जुलाई को बसों की बारात रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बस रैली में सभी बस ऑपरेटर शामिल होंगे। श्री रईश अहमद शकील ने बताया कि लगातार पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, लेकिन यात्री किराया पुराने दर पर ही लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पेट्रोल व डीजल के साथ-साथ चेसिस, टॉयर व पॉट्स के सामानों में भी भारी वृद्ध हो गई है। ऐसे में बसों का संचालन करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से यात्री किराया बढ़ाए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सरकार को अवगत कराया जा रहा है, लेकिन उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है। इसी के विरोध में संघ द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 8 जुलाई को बस रैली के बाद 12 जुलाई को बुढ़ातालाब रायपुर में एक दिवसीय महाधरना दिया जाएगा। 13 जुलाई को पूरे प्रदेश की बस अनिश्चितकाल के लिए खड़े कर दिये जाएंगे। इसके बाद भी यदि मांगे नहीं मांगी गई तो 14 जुलाई को खारून नदी में प्रदेश के सभी बस ऑपरेटर जल समाधि लेंगे।
ज्ञापन सौंपन के दौरान प्रमुख रूप से रईश अहमद शकील, आशीष पांडे, अशोक जैन, विनीत लूनिया, हफीज वारशी, मनीष यादव, मंगतूराम यादव, पिंकू खान, भावेश अग्रवाल व कादिर सोलंकी सहित बड़ी संख्या में बस मालिक उपस्थित थे।