Home छत्तीसगढ़ शराबी पति की मारपीट से तंग आकर छत से कूद गई थी...

शराबी पति की मारपीट से तंग आकर छत से कूद गई थी पत्नी, मौत के डेढ़ साल बाद अब पति गिरफ्तार

35

रायपुर के पुरानी बस्ती थाने की पुलिस ने एक शराबी पति को गिरफ्तार किया है। हालांकि इसकी गिरफ्तारी पहले ही हो जानी थी मगर जांच की प्रक्रिया में वक्त लगा मगर अब आस इंसाफ की जगी है। दरअसल प्रशांत यदू नाम का ये शख्स आए दिन शराब पीकर अपनी पत्नी की पिटाई करता था। कभी खाने में कमी निकालकर तो कभी किसी और बहाने से पत्नी पर ताकत दिखाकर उसे पीटता और प्रताड़ित करता था। ये बात कई बार लड़की ने अपने मायके वालों को भी बताई थी मगर दिसंबर साल 2019 में आखिरकार वो हुआ जो नहीं होना चाहिए था, इस शख्स की पत्नी ने अपने घर के छत से कूदकर जान दे दी थी।

Previous articleकोई ऑटो चला रहा था, कोई सब्जी बेच रहा था, एक तो सिक्योरिटी गार्ड बन गया; सालों से तलाश कर रही थी पुलिस, अब 428 वारंट हुए कोर्ट में पेश
Next articleदफनाए हुए जहरीले करैत को पकड़कर स्टंट दिखा रहा था, वह जिंदा निकला, युवक को डसा तो दांत से सिर काटकर निगल लिया