रायपुर के पुरानी बस्ती थाने की पुलिस ने एक शराबी पति को गिरफ्तार किया है। हालांकि इसकी गिरफ्तारी पहले ही हो जानी थी मगर जांच की प्रक्रिया में वक्त लगा मगर अब आस इंसाफ की जगी है। दरअसल प्रशांत यदू नाम का ये शख्स आए दिन शराब पीकर अपनी पत्नी की पिटाई करता था। कभी खाने में कमी निकालकर तो कभी किसी और बहाने से पत्नी पर ताकत दिखाकर उसे पीटता और प्रताड़ित करता था। ये बात कई बार लड़की ने अपने मायके वालों को भी बताई थी मगर दिसंबर साल 2019 में आखिरकार वो हुआ जो नहीं होना चाहिए था, इस शख्स की पत्नी ने अपने घर के छत से कूदकर जान दे दी थी।






