Home छत्तीसगढ़ Rajnandgaon : साहित्य उत्सव पुरखौती मुक्तांगन नवा रायपुर में हुआ, साहित्यकार,लेखक व...

Rajnandgaon : साहित्य उत्सव पुरखौती मुक्तांगन नवा रायपुर में हुआ, साहित्यकार,लेखक व अन्य विधा के कलाकार सम्मिलित हुए…

5

नर्मदा, संस्कृति विभाग छग के द्वारा रायपुर साहित्य उत्सव 23,24 व 25 जनवरी को पुरखौती मुक्तांगन, नवा रायपुर में हुआ। इसमें छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश के कोने-कोने से साहित्यकार,लेखक व अन्य विधा के कलाकार सम्मिलित हुए। उत्सव में अंचल के प्रसिद्ध गीतकार/साहित्यकार व संस्कृति कर्मी डॉ.पीसीलाल यादव ने छत्तीसगढ़ के लोकगीत विषय के परिचर्चा में भाग लिया। इनकी छत्तीसगढ़ी गजल संग्रह हमर का बने का गिनहा का विमोचन डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र, डॉ. विनय पाठक, डॉ. बिहारी लाल साहू, शकुंतला तरार व आशीष सिंघानिया ने किया।

वहीं दूसरे मंडप में ही अंचल के गीतकार/साहित्यकार आमा मउर फेम मिनेश कुमार साहू ग्राम भुरभूसी की कृति बाल शिशु कविता संग्रह खजेना का विमोचन गीतकार रामेश्वर वैष्णव, मीर अली मीर, रामेश्वर शर्मा, संतोषी श्रद्धा महंत व शशि सुरेंद्र दुबे ने किया। आयोजन के ओपन माइक मंच में अंचल के साहित्यकार/कवि राजकुमार मसखरे भदेरा, डॉ. सियाराम साहू बुंदेली, कमलेश प्रसाद शर्मा कटगी, लच्छू यादव व धर्मेंद्र जंघेल मैनहर ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी।

Previous articleCG : जिले में अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई …
Next articleRajnandgaon : मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 7 दिवसीय नि: शुल्क कैंसर डिटेक्शन कैंप का आयोजन किया गया….