दुर्ग । छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता (संचार एवं टेलिमेटरी) कार्यालय परिसर, भिलाई-3 में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षाेल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। अधीक्षण अभियंता पुष्पा पिल्लई द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया गया।
ध्वजारोहण के पश्चात नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। इस अवसर पर पदमाशा तिवारी ने शायराना अंदाज में प्रेरणादायी उद्बोधन दिया। उन्होंने अपने संबोधन में “राष्ट्रप्रथम” की भावना पर बल देते हुए सभी को देश के प्रति अपने कर्तव्यों के निष्ठापूर्वक निर्वहन का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान कार्यालयीन कर्मियों द्वारा छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” की मधुर और भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई। इस प्रस्तुति में रमया, बबीता, केसरी ओमीन एवं रानी ने सहभागिता निभाई। राजकीय गीत की प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को राष्ट्रभक्ति से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का सफल एवं सुव्यवस्थित संचालन कार्यालय सहायक श्रेणी-01 भूपेंद्र सिन्हा द्वारा किया गया।






