Home छत्तीसगढ़ Rajnandgaon : बैडमिंटन हॉल दिग्विजय स्टेडियम में माता राजिम बैडमिंटन कप प्रतियोगिता...

Rajnandgaon : बैडमिंटन हॉल दिग्विजय स्टेडियम में माता राजिम बैडमिंटन कप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है…

17
राजनांदगांव : खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा जिले के औद्योगिक क्षेत्र में संचालित प्रतिष्ठानों का किया गया औचक निरीक्षण

राजनांदगांव/ डोंगरगांव, जिला साहू संघ राजनांदगांव के अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा बैडमिंटन हॉल दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में एक फरवरी को माता राजिम बैडमिंटन कप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। स्पर्धा के अंतर्गत पुरुष एकल व महिला एकल दोनों वर्ग में प्रथम पुरस्कार 3001 नकद व ट्रॉफी, द्वितीय 1501 नकद व ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा।

प्रतियोगिता में केवल स्वजातीय पुरुष-महिला जिनकी न्यूनतम उम्र 15 वर्ष व अधिकतम उम्र 30 वर्ष हो, वे ही भाग ले सकते हैं। प्रवेश व पंजीयन के लिए अ​ंतिम तिथि 29 जनवरी है। आयोजन समिति के संयोजक यशवंत साहू, संगठन सचिव माधव साहू, संभागीय संयोजक रूपेश साहू, सचिव अनिल साहू, राजेश साहू, जिला सलाहकार परदेशी राम साहू, नगर अध्यक्ष राजेश साहू, डीडी साहू, चंद्रशेखर साहू, मिलन साहू, राघवेंद्र साहू, तिजेंद्र साहू, भोज गंजीर आदि तैयारी में जुटे हैं।

Previous articleघर पर बनाना है ढाबा स्टाइल में छोले…
Next articleRajnandgaon : श्रीजैन श्वेताम्बर पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी सीए ने तीन वर्षों के लिए संरक्षक मंडल व कार्यकारिणी की घोषणा की…