Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : वरिष्ठजनों के लिए जीवन सहायक उपकरण मापन व चिन्हांकन शिविरों...

राजनांदगांव : वरिष्ठजनों के लिए जीवन सहायक उपकरण मापन व चिन्हांकन शिविरों का किया गया आयोजन

33
राजनांदगांव : वरिष्ठजनों के लिए जीवन सहायक उपकरण मापन व चिन्हांकन शिविरों का किया गया आयोजन
राजनांदगांव : वरिष्ठजनों के लिए जीवन सहायक उपकरण मापन व चिन्हांकन शिविरों का किया गया आयोजन

-बुजुर्गों को सहायक उपकरण से मिलेगी मदद
– नशामुक्ति के संकल्प के साथ हुआ शिविर का समापन
राजनांदगांव । कलेक्टर जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग राजनांदगांव एवं एलिम्को के संयुक्त तत्वाधान में वरिष्ठजनों के लिए जीवन सहायक उपकरण मापन व चिन्हांकन शिविरों का आयोजन जिले के समस्त विकासखण्डों में किया गया। इस विशाल शिविर का आयोजन जनपद पंचायत राजनांदगांव व नगर निगम राजनांदगांव के वरिष्ठ नागरिकों के लिए नगर के गांधी सभा गृह में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष जिला पंचायत किरण वैष्णव शामिल हुए। अध्यक्ष जिला पंचायत किरण वैष्णव ने समाज कल्याण विभाग की विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं से जनसामान्य हो मिल रहे लाभ की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह आंकलन शिविर वृद्ध वरिष्ठ नागरिकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में समाज कल्याण विभाग के नेतृत्व में योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने नशामुक्त भारत अभियान के तहत उपस्थित सभी नागरिकों को नशामुक्ति का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम को अध्यक्ष जनपद पंचायत प्रतिमा चंद्राकर, उपाध्यक्ष जिला पंचायत किरण साहू, समाजसेवी कोमल सिंह राजपूत ने भी संबोधित किया।


उप संचालक समाज कल्याण वैशाली मरडवारने बताया कि जिले के सभी विकासखंडों में चिन्हांकन एवं मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत और नगर पालिक निगम राजनांदगांव के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एलिम्को के टेक्नीकल टीम द्वारा पात्र वरिष्ठ नागरिकों को उनके आवश्यकता के अनुसार सहायक उपकरण, सपोर्टिंग इक्यूपमेंट प्रदान किया जाएगा। जिसमें व्हील चेयर, व्हील चेयर कमोड, वाकर, फोलिडंग बैसाखी, टेट्रापेड, वाकिंग स्टिक, श्रवण यंत्र, सर्वाइकल कॉलर, स्पाइनल सपोर्ट, एलएस बेल्ट, फुट केयर किट, पोलीमरजेल, वनी फेश, स्टूल विथ कमोड सहित अन्य सहायक उपकरण प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि पारस वर्मा, शिव वर्मा, शैकी बग्गा, अरविंद वैद, हर्षदेव चौधरी, रवि सिन्हा, पप्पू चंद्राकर, रोहित चंद्राकर, सरपंच निलिमा साहू, संयुक्त कलेक्टर शीतल बंसल, समाज कल्याण विभाग के बाल कृष्ण बघेल, नानक दिवाकर, एलिम्को के तकनीकी टीम के सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि, वरिष्ठजन, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Previous articleराजनांदगांव : किसान हितैषी सरकार ने किसानों से निभाया अपना वादा
Next articleनकली दस्तावेजों के सहारे डॉक्टर बना युवक, भोपाल कोर्ट का सख्त फैसला—तीन साल की जेल