दुर्ग । छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने दुर्ग जिले के नंदनी स्थित रक्षा उपकरण निर्माता कंपनी एटमास्टको लिमिटेड की बुलेटप्रूफ जैकेट एवं हेलमेट निर्माण इकाई का विधिवत उद्घाटन किया। राज्यपाल ने फीता काटकर फैक्ट्री का शुभारंभ किया तथा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत परिसर में पौधारोपण भी किया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र से उभरती एटमास्टको लिमिटेड की सफलता की कहानी प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि पिछले 35 वर्षों से अधिक समय से एटमास्टको समूह छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है और यह साबित करता है कि स्थानीय विशेषज्ञता राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकती है।
राज्यपाल ने बताया कि वर्ष 1987 में भिलाई से एक छोटी शुरुआत करने वाली एटमास्टको आज एक मजबूत औद्योगिक शक्ति के रूप में स्थापित हो चुकी है। फरवरी 2024 में एनएसई पर सूचीबद्ध होकर कंपनी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि एटमास्टको हर वर्ष लगभग 20 हजार मीट्रिक टन भारी इंजीनियरिंग स्टील का उत्पादन कर रही है और यह दो हजार से अधिक परिवारों को आजीविका प्रदान कर रही है। कंपनी राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में प्रतिवर्ष लगभग 350 करोड़ रुपये का योगदान दे रही है।
राज्यपाल ने कहा कि एटमास्टको ने टाटा स्टील, अडानी, वेदांता, एलएंडटी, भेल, एनटीपीसी जैसी अग्रणी कंपनियों के साथ मिलकर देशभर में कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा और स्टील परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया है। इनमें जम्मू-कश्मीर की चिनाब नदी पर बना विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल भी शामिल है।
उन्होंने विशेष रूप से एटमास्टको के रक्षा क्षेत्र में कदम रखने की सराहना करते हुए कहा कि वर्ष 2025 में एटमास्टको डिफेंस सिस्टम्स की स्थापना के साथ कंपनी ने बुनियादी ढांचे के निर्माण से आगे बढ़कर जीवन रक्षा के क्षेत्र में प्रवेश किया है। डीआरडीओ से तकनीकी हस्तांतरण प्राप्त कर अब कंपनी सशस्त्र बलों और पुलिस के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट और बीआईएस मानकों के स्तर-6 बैलिस्टिक हेलमेट का निर्माण कर रही है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
राज्यपाल ने बताया कि अगले तीन वर्षों में एटमास्टको की विकास योजना के तहत करीब 250 नई नौकरियां सृजित होंगी और राज्य के जीडीपी में लगभग 350 करोड़ रुपये का अतिरिक्त योगदान होगा। उन्होंने कहा कि भारी इस्पात से लेकर बैलिस्टिक सुरक्षा तक का सफर यह दर्शाता है कि एटमास्टको लिमिटेड न केवल विकास कर रही है, बल्कि भारत को अधिक सुरक्षित और मजबूत बनाने में भी योगदान दे रही है।
इस अवसर पर संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर, कलेक्टर अभिजीत सिंह, आईजी अभिषेक शांडिल्य, एसपी विजय अग्रवाल, एटमास्टको डिफेंस सिस्टम्स के डायरेक्टर विजय चंदर अय्यर, एमडी स्वामीनाथन, सचिव सी.आर. प्रसन्ना, ग्रुप सीईओ जी. चन्द्रशेखर सहित बड़ी संख्या में कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।



