Home छत्तीसगढ़ CG : पेट्रोल लेकर ससुराल पहुंचा और पत्नी को आग में झोंका,...

CG : पेट्रोल लेकर ससुराल पहुंचा और पत्नी को आग में झोंका, हालत नाजुक …

5

कोरबा। चरित्र संदेह को लेकर हुए विवाद के बाद एक पति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना शुक्रवार रात सीएसईबी पुलिस चौकी अंतर्गत झोपड़ीपारा पंप हाउस में हुई। गंभीर रूप से झुलसी महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, रवि बरेठ की शादी 23 वर्षीय अंजलि बरेठ से पांच साल पहले हुई थी। उनके एक बच्चा भी है। रवि अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था, जिसके कारण उनके बीच अक्सर विवाद होता रहता था। इन विवादों से तंग आकर अंजलि अलग रह रही थी।

शुक्रवार रात करीब नौ बजे अंजलि अपने परिजनों के साथ घर पर मौजूद थी। इसी दौरान रवि वहां पहुंचा। उसके हाथों में पेट्रोल की बोतलें थीं। अंजलि कुछ समझ पाती, इससे पहले ही रवि ने उस पर पेट्रोल उड़ेल दिया और माचिस जलाकर आग लगा दी। अंजलि पूरी तरह आग की चपेट में आ गई, जबकि रवि मौके से फरार हो गया। अंजलि की चीख-पुकार सुनकर परिजन पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई। गंभीर रूप से झुलसी अंजलि को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बर्न यूनिट में उसका उपचार चल रहा है।

Previous articleमध्य प्रदेश में 26 जिलों में सर्च ऑपरेशन, पुलिस ने 3278 बांग्लादेशी संदिग्धों को चिह्नित किया
Next articleजशपुर जिले में 914 करोड़ से दूरस्थ अंचलों तक पहुंच रहा सड़क नेटवर्क