Home छत्तीसगढ़ CG : कार चालक की ठोकर से महिला की मौत …

CG : कार चालक की ठोकर से महिला की मौत …

5

दुर्ग। जिले के भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने हिट एंड रन का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना नेहरू नगर अग्रसेन चौक के पास कल्याण ज्वेलर्स के सामने हुई। भिलाई की रहने वाली मृतिका मोहना मेश्राम (52 वर्ष) अपने भाई मुकेश कुमार गजभिये के साथ बाइक (क्रमांक CG 07 AG 4135) पर नेहरू नगर की ओर जा रही थीं। अज्ञात सफेद कार चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मारी, जिससे मोहना मेश्राम के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं।

उन्हें तत्काल स्पर्श अस्पताल सुपेला ले जाया गया। गंभीर हालत के कारण उन्हें निगरानी में रखा गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद सुपेला थाना में मर्ग क्रमांक 09/2026 धारा 194 BNSS के तहत जांच की गई। मर्ग जांच के दौरान मृतिका के परिजनों और पंचों मुकेश कुमार, विवेक कुमार मेश्रा, नितेश ताण्डी, अमित खोब्रागढ़े और जयंत खोब्रागढ़े के बयान दर्ज किए गए।

Previous articleबिलासपुर में राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के संचालक का जिला स्तरीय अधिकारियों से संवाद
Next articleCG : मंत्री गजेंद्र यादव ने ट्रैफिक नियम तोड़ा, बिना हेलमेट पहने दौड़ाई बाइक …