Home छत्तीसगढ़ CG : कई जिलों में बदलें जाएंगे एसपी …

CG : कई जिलों में बदलें जाएंगे एसपी …

4
राजनांदगांव : खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा जिले के औद्योगिक क्षेत्र में संचालित प्रतिष्ठानों का किया गया औचक निरीक्षण

रायपुर। राजधानी रायपुर में कमिश्नरी सिस्टम की विधिवत शुरुआत हो चुकी है। पहले पुलिस आयुक्त IPS डॉ. संजीव शुक्ला ने अपने मातहत एडिशनल सीपी, डीसीपी और एसीपी के साथ 23 जनवरी को पदभार ग्रहण किया और कामकाज की शुरुआत की। राजधानी में कमिश्नरी सिस्टम के सेटअप के लिए पिछले दिनों बड़े पैमाने पर भापुसे और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया था।

नए सीपी और तत्कालीन बिलासपुर आईजी डॉ. संजीव शुक्ला समेत 15 अफसरों के कार्यस्थल में बड़ा फेरबदल हुआ था। इसी तरह कल यानी शुक्रवार को प्रदेश के सीनियर आईपीएस अफसरों को प्रमोशन दिया गया है। जारी पदोन्नति आदेश के मुताबिक 2001 बैच में एडीजी बनने वालों में डॉ. आनंद छाबड़ा को आईजी से एडीजी प्रमोट किया गया है। वहीं 2008 बैच में प्रशांत अग्रवाल, मिलना कुर्रे, नीथू कमल और डी. श्रवण को आईजी प्रमोट किया गया है।

Previous articleCG : कंपनी के प्लांट में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा …
Next articleCG : मां दंतेश्वरी मंदिर से आभूषण चोरी, दरवाजा तोड़कर वारदात को दिया गया अंजाम …