बलौदाबाजार। धान खरीदी खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत आईसीसीसी पोर्टल से की जाने वाली निगरानी में प्राप्त अलर्ट के आधार पर धान खरीदी में लापरवाही बरतने पर पलारी उपार्जन केन्द्र के खरीदी प्रभारी पर कार्यवाही करते हुए खरीदी कार्य से पृथक कर वार्षिक वेतन वृद्धि रोक दिया गया है। इसके साथ ही 4 अन्य खरीदी प्रभारियों के भी वेतन वृद्धि रोकी गई है।
उपायुक्त सहकारिता से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों द्वारा लाये गये धान को बिना ढेरी, बिना धान की गुणावत्ता एवं नमी जाॅच किये धान की खरीदी करने पर धान उपार्जन केंद्र पलारी के खरीदी प्रभारी रूद्रदत्त पांडेय को धान खरीदी कार्य से पृथक करते हुए वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक लगा गया l
इसके अतिरिक्त धान उपार्जन केंद्र सैहा के खरीदी प्रभारी जगदीश प्रसाद लहरी, कोयदा के खरीदी प्रभारी करणलाल दिनकर, मोहतरा के खरीदी प्रभारी किशन कुमार पटेल, मोहरा के खरीदी प्रभारी दीनबंधू यादव का वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोकने की कार्यवाही की गई है l इस वर्ष धान खरीदी में अवैध धान की रोक थाम के लिए चिन्हाकित उपार्जन केन्द्रों में सीसी टीवी के माध्यम से कड़ी निगरानी की जा रही है l






