रायपुर। राजधानी रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नररैया तालाब परिसर में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोजाना की तरह सुबह गार्डन में टहलने पहुंचे लोगों ने नररैया तालाब के पास एक पेड़ पर महिला का शव लटका देखा।
पहले तो लोगों को यकीन नहीं हुआ, लेकिन पास जाकर देखने पर महिला की मौत की पुष्टि हुई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत कोतवाली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।






