Home छत्तीसगढ़ CG : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से...

CG : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल …

25

बिलासपुर। मंगलवार देर रात इंदु चौक पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मगरपारा चौक की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने मंदिर चौक की दिशा से आ रहे बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।

Previous articleCG : पतंग उड़ाने के दौरान चाईनीज मांझे का उपयोग न करने की अपील की …
Next articleCG : कलेक्टर बीएस उईके की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों व वीटीपी के साथ समन्वित कार्ययोजना तैयार…