Home छत्तीसगढ़ CG : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग, में 22 जनवरी...

CG : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग, में 22 जनवरी 2026 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है…

18

-निजी क्षेत्र के 126 पदों पर होगी भर्ती
दुर्ग । जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग, मालवीय नगर चौक में गुरुवार, 22 जनवरी 2026 को पूर्वान्ह 10:30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के दो नियोजकों के माध्यम से कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट (100 पद), सेल्स एग्जीक्यूटिव (10 पद), सीनियर सेल्स एग्जीक्यूटिव (5 पद), सेल्स एडवाइजर (5 पद) एवं ड्राइवर (6 पद) सहित कुल 126 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। इन सभी पदों हेतु वेतन 8,000 से 25,000 रुपये तक निर्धारित है ।

इस कैंप में 10वीं, 12वीं, आई.टी.आई., डिप्लोमा एवं किसी भी विषय में स्नातक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले आवेदक सम्मिलित हो सकते हैं । विस्तृत जानकारी हेतु आवेदक erojgar.cg.gov.in, छत्तीसगढ़ रोज़गार एप्प अथवा रोजगार कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन कर सकते हैं । जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग से प्राप्त जानकारी अनुसार इच्छुक आवेदक अपने समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र, अंकसूची, पहचान पत्र (आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस), रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ प्लेसमेंट रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते हैं ।

Previous articleCG : खरेंगा, दोनर व कंडेल पहुंचे कलेक्टर, किसानों से सीधा संवाद कर व्यवस्थाओं की परख…
Next articleCG : कलेक्टर एवं सीईओ ने चयनित बीएसएफ एवं सीआरपीएफ के नवनियुक्त जवानों को देष सेवा के लिए दी शुभकामनाएं…