Home छत्तीसगढ़ CG : नर्सरी के पास लाश मिली, हत्या की आशंका …

CG : नर्सरी के पास लाश मिली, हत्या की आशंका …

10

कवर्धा. कोतवाली थाना क्षेत्र के लालपुर नर्सरी के पास रविवार की शाम खून से लथपथ शव मिला. मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में शव लगभग दो दिन पुराना होने की बात सामने आ रही है.

मृतक के गले और पेट पर चाकू से किए गए कई गहरे निशान मिले हैं, जिससे युवक की बेरहमी से हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है.

पुलिस का कहना है कि जल्द ही मृतक की पहचान कर ली जाएगी और आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई होगी. कवर्धा एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि कवर्धा थाना अंतर्गत लालपुर नर्सरी के पीछे में अज्ञात शव मिला है, जिसकी शिनाख्ती की कोशिश की जा रही है. देखकर लाश 2 दिन पुरानी लग रही है.

Previous articleCG : पति ने पत्नि पर धारदार हथियार से किया हमला …
Next articleCG : जनपद स्तरीय कार्यक्रम में दिखी बस्तर की सांस्कृतिक विरासत की झलक…