Home छत्तीसगढ़ CG : छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने रायपुर और बिलासपुर सहित 10 से...

CG : छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने रायपुर और बिलासपुर सहित 10 से अधिक जिलों में शीतलहर और कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया…

84

रायपुर । राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों में एक बार फिर कड़ाके की ठंड ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। दो दिनों की हल्की राहत के बाद तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। शनिवार रात से ही राजधानी रायपुर में ठंड का असर तेज़ी से बढ़ा है।

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश में शीतलहर चलने की संभावना जताई है, जिससे आमजन की चिंता बढ़ गई है। आमतौर पर मकर संक्रांति के बाद तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलती है, लेकिन इस बार मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। लगातार गिरते तापमान ने किसानों, मजदूरों और बुजुर्गों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने रायपुर और बिलासपुर सहित 10 से अधिक जिलों में शीतलहर और कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों में चेतावनी दी गई है उनमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, अंबिकापुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा और दंतेवाड़ा शामिल हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, शीतलहर के प्रभाव से इन क्षेत्रों में तापमान में और गिरावट आ सकती है। लोगों को ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।

Previous articleCG : मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से सीधे संवाद कर उनकी तैयारी, अनुभव और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी ली…
Next articleCG : लोहिया रोड में एक व्यापारी के घर बड़ी चोरी, 4 लाख 90 हजार रुपये की जेवरात पार…