अन्य प्रदेशदेशप्रदेश
चिकित्सा विभाग में 6 अफसरों का हुआ तबादला

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
यूपी सरकार ने एक सप्ताह के अंदर चिकित्सा विभाग में फिर से फेरबदल करते हुए छह जिलों के सीएमओ को बदल दिया है। इनमें कुछ को प्रमोशन देकर सीएमओ बनाया गया है तो वहीं एक का डिमोशन भी किया गया है। महज छह दिन में चिकित्सा अधिकारियों के तबादले से स्वासथ्य विभाग में हड़कंप मचा है। बदायूं के सीएमओ रहे डॉ. यशपाल सिंह को अमरोहा का वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया है। सहारनपुर के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को सीएमओ बदायूं, कानपुर नगर के एसीएमओ रहे डॉ. अरुण कुमार को कानपुर देहात का सीएमओ, कानपुर देहात के सीएमओ रहीं शुभ्रा मिश्रा को डिपोशन कर उन्हें कानपुर नगर का एसीएमओ बनाया है। फर्रुखाबाद जिले की सीएमओ रहीं डॉ. वंदना को कानपुर देहात के महिला अस्पताल में सीएमएस, बाराबंकी के एसीएमओ रहे डॉ. सतीश चंद्रा को फर्रुखाबाद का नया सीएमओ बनाया गया है।
RO.No.- 12697 54