Home छत्तीसगढ़ CG : मंत्री ने सड़क में बैठे तेंदुआ का वीडियो किया पोस्ट,...

CG : मंत्री ने सड़क में बैठे तेंदुआ का वीडियो किया पोस्ट, अफसरों ने बता दिया फेक …

48

बस्तर। जिले में बारसूर–चित्रकोट मार्ग पर एक तेंदुआ दिखने का दावा किया जा रहा है। एक वीडियो सामने आया है। वन मंत्री केदार कश्यप ने अपने सोशल मीडिया फेसबुक पर इसे शेयर किया है। जिसमें बीच सड़क तेंदुआ बहुत देर तक बैठा रहा। गाड़ी में मौजूद लोगों ने वीडियो बनाया।

जिसमें देखा जा सकता है कि गाड़ी का लाइट पड़ने के बावजूद भी तेंदुआ सड़क पर ही दैर तक बैठा रहा। हालांकि, वन विभाग ने वीडियो को फर्जी बताते हुए दावे को खारिज कर दिया है। घटना कब और कहां की है इसकी जांच की जा रही है।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। कई वाहन चालकों ने रात में आवाजाही को लेकर चिंता जताई। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि बारसूर–चित्रकोट मार्ग और आसपास के जंगलों में फिलहाल तेंदुए की पुष्टि नहीं हुई है।

विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर भरोसा न करें। किसी भी वन्यजीव के दिखने की सूचना सीधे वन विभाग या नजदीकी थाने को दें। विभाग ने यह भी बताया कि वायरल वीडियो की तकनीकी जांच कराई जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वीडियो कहां और कब का है।

Previous articleCG : बिलासपुर मंडल में ब्रिज मरम्मत के चलते, छत्तीसगढ़ की 6 पैसेंजर ट्रेनें रद्द …
Next articleसमाधान योजना :632 करोड़ 92 लाख मूल राशि हुई जमा, 276 करोड़ सरचार्ज हुआ माफ