Home छत्तीसगढ़ Rajnandgaon : शाम के समय पेयजल की सप्लाई बाधित होगी, ग्रीष्म ऋतु...

Rajnandgaon : शाम के समय पेयजल की सप्लाई बाधित होगी, ग्रीष्म ऋतु में शहर के सभी पानी टंकियों की सफाई कराई जा रही है…

52

राजनांदगांव, न्यू सिविल लाइन टंकी की सफाई की जानी है, जिसके कारण न्यू सिविल लाइन टंकी स्थित उच्च स्तरीय जलागार नहीं भर पाएगा। इस वजह से उक्त टंकी से 16 जनवरी को शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। 17 की सुबह से सप्लाई यथावत रहेगी।

नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि ग्रीष्मकाल में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने महापौर मधुसूदन यादव के निर्देश पर ग्रीष्म ऋतु में शहर के सभी पानी टंकियों की सफाई कराई जा रही है। शुक्रवार को न्यू सिविल लाइन टंकी की सफाई की जानी है। सफाई करने के कारण उक्त टंकी नहीं भर पाएगी, जिससे शुक्रवार शाम के समय की सप्लाई बाधित होगी। सप्लाई क्षेत्र तुलसीपुर, तुलसीपुर शेरे पंजाब गली, तुलसीपुर लेबर कॉलोनी, पुराना पुलिस लाइन लालबाग, सिविल लाइन, मिलचाल आदि क्षेत्र में पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी।

Previous article5 मिनट ज्यादा सोना और 2 मिनट तेज़ चलना बढ़ा सकता है आपकी ज़िंदगी…
Next articleCG : बस्तर पंडुम अंतर्गत बस्तर और बकावंड में लोक संस्कृति के महापर्व में मांदर की थाप पर थिरके कलाकार…