Home छत्तीसगढ़ CG : विधायक रिकेश सेन ने मात्र 1 रूपये में एक्स-रे सुविधा...

CG : विधायक रिकेश सेन ने मात्र 1 रूपये में एक्स-रे सुविधा का किया शुभारंभ …

40

भिलाई/दुर्ग। आज मकर संक्रांति के अवसर पर विधायक रिकेश सेन ने वैशाली नगर विधानसभा के रहवासियों के लिए मात्र 1 रूपये में एक्स-रे सुविधा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी संपत्ति है, यह हमें जीवन के हर पहलू का आनंद लेने और हर चुनौती का सामना करने की शक्ति देती है। इसलिए वेंटिलेटर एम्बुलेंस, फ्री ब्लड टेस्ट सुविधा सहित लगातार सहजता से लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने वो प्रयास कर रहे हैं।

विधायक कार्यालय श्वेताम्बर जैन मंदिर के सामने, जीरो रोड शांति नगर में आज से फ्री ब्लड टेस्ट के साथ 1 रूपये में एक्स-रे सुविधा का भी जरूरतमंद लाभ ले सकेंगे। विधायक रिकेश सेन ने शुभारंभ अवसर पर कहा कि विधायक कार्यालय में हेलमेट, कंबल बैंक, फिल्टर्ड वाटर, श्री राम रसोई, फ्री ब्लड टेस्ट के बाद आज से वैशाली नगर विधानसभा के रहवासियों के लिए 1 रूपये में एक्स-रे की सुविधा भी प्रारंभ हो गई है।

जरूरतमंद लोग विधायक कार्यालय में सम्पर्क कर यहां से एक रूपये के टोकन से एक्स-रे करवा सकेंगे। इस सुविधा के लिए हमने विधानसभा अंतर्गत सभी पैथोलॉजी और कई निजी हॉस्पिटल्स के साथ अनुबंध किए हैं। उन्होंने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य इसलिए ज़रूरी है क्योंकि यह हमें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है, जिससे हम तनाव-मुक्त, ऊर्जावान और खुशहाल जीवन जी पाते हैं, बीमारियों से बचते हैं, और जीवन के हर काम को बेहतर ढंग से कर पाते हैं।

यह हमें लंबी उम्र, बेहतर क्वालिटी ऑफ लाइफ देता है और दीर्घकालिक बीमारियों का खतरा कम करता है, जिससे हम अपने जीवन का पूरा आनंद ले पाते हैं।

Previous articleCG : कार खाई में गिरने से लगी आग, दो युवक जिंदा जले …
Next articleCG : दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम की योजनाएं दिव्यांगजनों को स्वरोजगार के माध्यम से बदली जीवन की दिशा …