Home छत्तीसगढ़ CG : नशे में था ड्राइवर , तहसीलदार की गाड़ी ने महिला...

CG : नशे में था ड्राइवर , तहसीलदार की गाड़ी ने महिला को लिया चपेट में …

36
राजनांदगांव : खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा जिले के औद्योगिक क्षेत्र में संचालित प्रतिष्ठानों का किया गया औचक निरीक्षण

दंतेवाड़ा. कटेकल्याण में प्रशासनिक अनुशासन पर सवाल तब खड़े हो गए, जब महिला तहसीलदार की सरकारी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. घटना के वक्त तहसीलदार वाहन में मौजूद नहीं थीं, लेकिन कार पर उनका नाम लिखा हुआ था. हादसा अंबेडकर पार्क के पास हुआ, जहां गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि चालक और प्यून नशे की हालत में थे.

पूछताछ में दोनों ने बस स्टैंड के पास महुआ शराब पीने की बात स्वीकार की. नशे में वाहन चलाने से नियंत्रण बिगड़ा और दुर्घटना हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. सरकारी वाहन के दुरुपयोग का मामला भी जांच के दायरे में है. यह घटना प्रशासनिक जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े करती है.

सरकारी गाड़ी का निजी और गैरकानूनी इस्तेमाल उजागर हुआ है. अब देखना होगा कि दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है. फिलहाल मामला जांचाधीन है और प्रशासन की चुप्पी चर्चा में है.

Previous articleमुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को मिले दो सम्मान
Next articleराजनांदगांव : जयकारे व बैंड बाजा के साथ आचार्यश्री 108 विशुद्ध सागरजी महाराज ससंघ का स्वागत किया …