राजनांदगांव : मास्क नहीं लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर निगम टीम ने की कार्यवाही
राजनांदगांव 7 जून। लॉकडाउन खुलने के उपरांत मास्क नहीं लगाने व सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों एवं दुकानदारों पर नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा समझाईस देकर जुर्माना लगाने की प्रतिदिन कार्यवाही की जा रही है। प्रशासन द्वारा भी कोरोना संक्रमण से बचने कोरोना गाईड लाईन का पालन करने निर्देश जारी किये जा रहे है। निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि शासन निर्देश के अनुक्रम में लॉकडाउन खुलने के उपरांत टीम द्वारा प्रतिदिन व्यापारियों को कोरोना गाईड लाईन का पालन करने समझाईस दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि दुकानों में विभिन्न क्षेत्रों से लोग समान लेने के लिये आते है, इस कारण भी मास्क लगाना अनिवार्य हो जाता है। किन्तु समझाईस के बाद भी कुछ दुकानदारों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। जिनके विरूद्ध प्रतिदिन अर्थदण्ड की कार्यवाही की जा रही है। इसी कडी में आज निगम एवं पुलिस टीम द्वारा बसंतपुर डोंगरगांव रोड ग्रीन सिटी के सामने निर्माणाधीन मकान में मजदूर बिना मास्क लगाये काम करते पाये गये जिसपर कार्यवाही करते हुये टीम ने ठेकेदार श्री भागचंद से 2 हजार रूपये जूर्माना वसूले। इसी प्रकार हमाला पारा स्थित शंकर मोबाईल में बिना मास्क के एवं सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर फर्म के संचालक से 5 सौ रूपये अर्थदण्ड वसूला गया। उक्त कार्यवाही प्रतिदिन जारी रहेगी। आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने दुकानदारों से अपील करते हुये कहा है कि मास्क लगाये, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे, ग्राहको से भी मास्क लगाने, समाजिक दूरी पालन करने समझाईस देवे। बिना मास्क लगाये ग्राहक को समान न देवे।