Home छत्तीसगढ़ CG : सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत…

CG : सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत…

57

दुर्ग। सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह घटना निकुम-मासाभाठ मार्ग पर हुई, जब युवक अपने दोस्त के साथ बर्थडे पार्टी से लौट रहा था। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

घटना अंडा थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान आयुष दास उर्फ नोहर दास के रूप में हुई है, जो भिलाई के कैंप-01, तीन दर्शन मंदिर क्षेत्र का निवासी था। आयुष 6 जनवरी की शाम ग्राम रूदा में अपने दोस्त के बर्थडे में शामिल होने गया था। पुलिस के अनुसार, 6 बजे आयुष अपने दोस्त टिकेंद्र कुमार रजक की मोटरसाइकिल (CG 07 DB 8435) पर सवार होकर त्रिलोक कुमार साहू की बर्थडे पार्टी से वापस कैप-01 भिलाई लौट रहे थे।

ग्राम निकुम से मासाभाठ जाने वाले मार्ग पर मासाभाठ पुलिया के पास, बाइक चालक टिकेंद्र कुमार तेज रफ्तार और लापरवाही से बाइक चला रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से बाइक पुलिया से नीचे जा गिरी। इस हादसे में पीछे बैठे आयुष दास को गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल आयुष को जिला अस्पताल दुर्ग ले जाया गया।

जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद आयुष को मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल दुर्ग के मेडिकल अधिकारी की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया। इसके बाद बाइक चालक टिकेंद्र कुमार के खिलाफ धारा 106(1) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और धारा 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

Previous articleराजनांदगांव : फेसबुक पर आरक्षण के मामले में आपत्ति जनक टिप्पणी करने के विरोध में आक्रोश जताया …
Next articleमध्य प्रदेश में सरकारी बंगला खाली नहीं कर रहे अधिकारी और नेता, नोटिस से दी बेदखली की चेतावनी