Home सेहत - स्‍वास्‍थ्‍य शाम की ठिठुरन दूर करेगा एक कप टमाटर सूप…

शाम की ठिठुरन दूर करेगा एक कप टमाटर सूप…

61

ठंड का मौसम सिर्फ ठंडी हवाओं में ठिठुरने का मौसम नहीं है, बल्कि गर्मागरम, चटपटे और हेल्दी खाने-पीने का मौसम भी होता है। ऐसे में कुछ ऐसा चाहिए जो टेस्टी भी हो और सेहत के लिए फायदेमंद भी। ऐसे मौसम में अगर आप कुछ हल्का, गरम और पोषण से भरपूर पीना चाहते हैं, तो टमाटर का सूप एक बेहतरीन ऑप्शन है।

टमाटर में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और लाइकोपीन भरपूर मात्रा में होते हैं, जो न सिर्फ इम्युनिटी को मजबूत बनाते हैं, बल्कि स्किन, बाल और दिल की सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं। आइए जानें टमाटर सूप की दो आसान और टेस्टी रेसिपी के बारे में, जिसमें से एक देसी मसालेदार फ्लेवर में है और दूसरी क्रीमी सूप जैसी टेक्सचर में-

देसी मसालेदार टमाटर सूप 

इंग्रीडिएंट्स 

4 बड़े टमाटर (कटे हुए)

4-5 लहसुन की कलियां

1 टुकड़ा अदरक

1 हरी मिर्च

1 चम्मच घी

1/2 छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर

1/4 छोटा चम्मच काली मिर्च

1 चुटकी हींग

स्वादानुसार नमक

थोड़ा गुड़ (स्वाद बैलेंस करने के लिए)

ताजा कटा हरा धनिया

बनाने की विधि

टमाटर, अदरक, लहसुन और हरी मिर्च को एक साथ उबाल लें। ठंडा होने पर इन्हें मिक्सी में पीस लें और छलनी से छान लें। अब एक पैन में घी गर्म करें, उसमें हींग डालें और फिर टमाटर का पेस्ट डालें। इसमें नमक, जीरा पाउडर, काली मिर्च और थोड़ा सा गुड़ डालें। इसे 5-7 मिनट तक धीमी आंच पर उबालें। ऊपर से हरा धनिया डालें और गरमा-गरम परोसें। ये सूप न सिर्फ टेस्ट बढ़ाता है, बल्कि सर्दी-खांसी से भी राहत देता है।

Previous articleआबकारी नीति 2026-27 पर मंथन: अवैध शराब पर सख्ती, 18 हजार करोड़ राजस्व लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश
Next articleAaj Ka Rashifal : कर्क समेत इन राशि वालों को आज मिलेगी खुशखबरी, खुशियों से भरा रहेगा दिन….