Home छत्तीसगढ़ CG : राजधानी रायपुर के मुख्यमंत्री निवास में आज जनदर्शन का आयोजन...

CG : राजधानी रायपुर के मुख्यमंत्री निवास में आज जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।

16

रायपुर । राजधानी रायपुर के मुख्यमंत्री निवास में आज जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में CM विष्णु देव साय प्रदेशभर से आए नागरिकों से सीधे मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। यह पहला मौका है, जब मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन कार्यक्रम होगा।

जानकारी के मुताबिक, जनदर्शन के दौरान लोग अपनी व्यक्तिगत और सामूहिक शिकायतें सीधे मुख्यमंत्री के समक्ष रख सकेंगे। सीएम मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश देंगे। जनदर्शन में मिलने वाले सभी आवेदन कंप्यूटरीकृत प्रणाली के जरिए दर्ज किए जाएंगे, ताकि उनकी निगरानी और निवारण प्रभावी ढंग से किया जा सके।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पहले ही अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया है कि जनदर्शन में मिलने वाले हर आवेदन का गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ तुरंत निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उनका कहना है कि जनदर्शन का उद्देश्य केवल शिकायतें लेना नहीं, बल्कि आम लोगों को समयबद्ध समाधान देना है। सरकार का मानना है कि इस तरह के कार्यक्रम प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करते हैं और शासन की जवाबदेही को मजबूत बनाते हैं।

Previous articleसतना का नया अंतरराज्यीय बस स्टैंड उद्घाटन के बावजूद खाली पड़ा, बसों का संचालन शुरू नहीं
Next articleराजनांदगांव : वेसलियन हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक शाला में मंगलवार को अटल टिंकरिंग लैब के बैनर तले विज्ञान एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन सम्पन्न हुआ…