दुर्ग । पद्मनाभपुर पुलिस ने दूसरे राज्यों से अवैध रूप से शराब लाकर शहर में संगठित तरीके से बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से बिना होलोग्राम लगी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, स्कूटी और मोबाइल सहित कुल 78 हजार 200 रुपए की सामग्री जब्त की गई है। मामले में तीन आरोपी फरार चल रहे हैं। जिसकी तलाश की जा रही है। दरअसल, 4 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक स्कूटी से शराब लेकर बिक्री के लिए बोरसीभाठा रेलवे फाटक की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर स्कूटी सवार युवकों को पकड़ा।
पूछताछ में दोनों ने अपना नाम ग्राम धनोरा निवासी संतोष गिरी (47) और सेक्टर-5 भिलाई नगर राज नायक (19) बताया। तलाशी के दौरान आरोपी राज नायक के कब्जे से स्कूटी में रखी प्लास्टिक बोरी से 10 बोतल रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की (7.50 बल्क लीटर, कीमत 8,400 रुपए), एक सिल्वर रंग की एक्टिवा (कीमत 40,000 रुपए) और एक एंड्रॉयड मोबाइल (कीमत 15,000 रुपए) बरामद किया गया। वहीं, आरोपी संतोष गिरी के पास से खाकी रंग के कार्टन में भरे 48 पौवा रॉयल ब्लू माल्ट व्हिस्की (8.64 बल्क लीटर, कीमत 4,800 रुपए) और सैमसंग कंपनी का मोबाइल (कीमत 10,000 रुपए) जब्त किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर दूसरे राज्यों से अवैध रूप से शराब लाकर दुर्ग–भिलाई शहर में बेचते थे।






